Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 14:04
बेंगलुरु : हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएलएल) का एक प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर गुरुवार की शाम पूर्वी बेंगलुरू में आपात परिस्थिति में एक अपार्टमेंट की छत पर उतरा। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट भी सुरक्षित हैं। पुलिस प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि विमान को आपात परिस्थिति में उतारा गया। यह दुर्घटनावश हुई लैंडिंग नहीं थी।
एक हेलीकाप्टर को तकनीकी गड़बडी के कारण गुरुवार को यहां पांच मंजिला रिहायशी इमारत की छत पर आपात स्थिति में उतारा गया। हेलीकाप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था और पायलट तथा ट्रेनी सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लि. रोटरी विंग एकेडमी का था। हेलीकॉप्टर दोपहर ढाई बजे रवाना हुआ था और दो घंटे 10 मिनट उड़ने के बाद आपात स्थिति में उतरा। एचएएल के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और पायलट तथा ट्रेनी दोनों सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर को इमारत की छत पर उतारा गया क्योंकि आपात स्थिति में उतरने के लिए पास में कोई खुली जगह नहीं थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 21:43