‘अपील पर विचार कर रहे माओवादी’ - Zee News हिंदी

‘अपील पर विचार कर रहे माओवादी’

भुवनेश्‍वर : इटालियन नागरिक बोस्‍कुसो पाउलो की रिहाई के लिए ओडिशा प्रशासन की तरफ से किए गए कई अपीलों पर अब माओवादी विचार कर रहे हैं। यह दावा एक मध्‍यस्‍थ दंडपाणि मोहंती ने‍ किया है। मोहंती ने कहा है कि माओवादी अपील पर विचार कर रहे हैं और इसे मीडिया के सामने स्‍पष्‍ट कर देंगे कि वे पाउलो को रिहा करेंगे या नहीं।  उन्‍होंने यह भी कहा कि समझौता वार्ता अभी विफल नहीं हुआ है। सरकार ने भी कुछ चीजों पर समय लिया और अब माओवादी इस मामले में समय ले रहे हैं। हम सिर्फ उनसे अपील ही कर सकते हैं। गौर हो कि नक्सलियों ने 14 मार्च को इतावली नागरिक बोसुस्को पाओलो (54) को अगवा कर लिया था।

 

उधर, नक्सलियों के इस गिरोह के सरगना सब्यसाची पांडा उर्फ सुनील ने सोमवार देर रात नक्सल गतिविधियों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों को रिहा करने की मांग की। एक अन्य ऑडियो संदेश में पांडा ने ऐसे कई लोगों के नाम गिनाए हैं, जिनमें उसकी पत्नी सुभाश्री पांडा के अतिरिक्त जनजातीय अधिकारों के लिए लड़ने वाले गननाथ पात्रा और एक जनजातीय महिला आरती मांझी का नाम शामिल है। सरकार पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए पांडा ने चेतावनी दी, ‘यदि ऐसा होता रहा तो इतावली नागरिक की जान को खतरा हो सकता है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 21:43

comments powered by Disqus