Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 03:40
कराईकुडी (तमिलनाडु) : अपोलो हॉस्पिटल देश भर में लगभग सभी जिला मुख्यालयों में रीच हॉस्पिटल खोलेगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यहां पर रीच हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
अपोलो हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक पृथा रेड्डी ने बताया कि अभी 10 अपोलो रीच हॉस्पिटल काम कर रहे हैं और कुछ का काम चल रहा है। वह 110 बेड मल्टिडिसीप्लिनरी हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थीं। अपोलो हॉस्पिटल समूह के अध्यक्ष पीसी रेड्डी ने कहा कि देश की 46 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अभी भी ज्यादा दूर तक जाना पड़ता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 11:54