अप्राकृतिक सेक्स: कांग्रेस ने फूंका राघवजी का पुतला

अप्राकृतिक सेक्स: कांग्रेस ने फूंका राघवजी का पुतला

अप्राकृतिक सेक्स: कांग्रेस ने फूंका राघवजी का पुतलाइंदौर : मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी के कथित रूप से अप्राकृतिक सेक्स कांड में फंसने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा पर हमले तेज करते हुए कांग्रेस ने आज मांग की कि इस मामले के लापता शिकायतकर्ता को सामने लाकर उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जाये। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राघवजी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन शोषण की शिकायत करने वाला शख्स फिलहाल लापता है।

राज्य सरकार को उसे ढूंढकर सबके सामने लाना चाहिये और उसे व उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करनी चाहिये।’ सलूजा ने आरोप लगाया कि अप्राकृतिक सेक्स कांड में राघवजी के शामिल होने के खुलासे के बाद भाजपा की असली चाल, चरित्र और चेहरा बेपरदा हो गया है। उन्होंने मांग की कि प्रदेश के 79 वर्षीय पूर्व मंत्री को इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिये। प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी करते हुए इस पुतले को आग के हवाले कर दिया गया।

पूर्व मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के दो गुटों में पुरानी तनातनी को लेकर गर्मागर्म बहस हुई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों गुटों की कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर झगड़ा शांत कराया। इस बीच, कांग्रेस से जुड़े संगठन ‘राजीव विकास केंद्र’ ने जिले भर के पुलिस कार्यालयों के सामने राघवजी के खिलाफ प्रदर्शन किये और उनकी फौरन गिरफ्तारी की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 6, 2013, 15:48

comments powered by Disqus