अफजल का शव परिवार को सौंपा जाए: PDP

अफजल का शव परिवार को सौंपा जाए: PDP

अफजल का शव परिवार को सौंपा जाए: PDPश्रीनगर : संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिये जाने की कार्रवाई को निराशाजनक करार देते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मांग की है कि अफजल का शव उसके परिवार को सौंपा जाना चाहिए। पीडीपी अध्यक्ष ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘फांसी नहीं दी जानी चाहिए थी और मानवीय मूल्यों के प्रति चिंता जताते हुए सरकार कम से कम ऐसा कर सकती है कि अफजल का शव लौटा दे।’’ महबूबा के मुताबिक पीडीपी का मानना है कि कानूनी प्रक्रिया की जो भी जरूरतें रही हों लेकिन सरकार को इस कार्रवाई के संपूर्ण राजनीतिक प्रभाव को संज्ञान में लेना चाहिए था। इसी वजह से संविधान में दया याचिका का विकल्प दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीडीपी ने इसके मद्देनजर 2011 में राष्ट्रपति से अफजल को क्षमादान देने का और उसकी सजा उम्रकैद में तब्दील करने का अनुरोध किया था।

महबूबा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जिस वक्त राज्य और शेष देश के बीच विश्वास में कमी को पाटने के लिए कदम तेज करने की जरूरत है, ऐसे में अफजल गुरू को फांसी से विरोधाभासी नतीजे निकल सकते हैं। हमारी पार्टी सामान्य तौर पर संविधान से मौत की सजा को हटाये जाने के पक्ष में है और हम एक बार फिर अपनी यही स्थिति दोहराते हैं।’’ फांसी की सजा दिये जाने में कोई भूमिका नहीं होने के जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दावे का जिक्र करते हुए महबूबा ने कहा कि राज्य सरकार इस अहम फैसले को लेने की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती जिसके इस राज्य पर दीर्घकालिक राजनीतिक प्रभाव हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कांफ्रेंस संप्रग का हिस्सा है और उसे इस फैसले में जिम्मेदारी को साझा करना चाहिए।’’ प्रदेश में कई जगहों और खासकर बारामूला में प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग की निंदा करते हुए महबूबा ने उमर सरकार पर निशाना साधा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 19:52

comments powered by Disqus