Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 09:47

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को चाहिए था कि वह संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी नहीं होने देते।
पूर्व उप मुख्यमंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री, शेख परिवार के किसी भी सदस्य को अफजल गुरु को फांसी देने की इजाजत नहीं देनी चाहिए क्योंकि इसका कश्मीर में राजनीतिक और मनावैज्ञानिक रूप से काफी बुरा असर होने वाला था।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘शेख परिवार को लोगों को फांसी पर चढ़ाने का काम दिया जाता रहा है। अफजल और इससे पहले मकबूल भट्ट को फांसी देने से यह साबित हुआ है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 09:47