Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 14:49
तिरूवनंतपुरम: असम में हुई हिंसा के बाद भड़काउ एसएमएस और एमएमएस भेजने में संदिग्ध भूमिका के लिए केरल का एक संगठन ‘‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’’ खुफिया एजेंसियों की जांच के दायरे में है। इन एसएमएस और एमएमएस की वजह से तमिलनाडु और कर्नाटक में रह रहे पूर्वोत्तर के लोग बड़ी संख्या में अपने राज्यों की ओर लौट रहे हैं।
स्थानीय मीडिया में इस बारे में खबरें आने के बाद राज्य के गृह मंत्री तिरूवंचूर राधाकृष्णन ने एडीजीपी से इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिल कर जांच करने को कहा है।
राधाकृष्णन ने कहा ‘‘हमने खबरें देखीं। राज्य पुलिस के खुफिया प्रमुख को हमने तथ्यों का पता लगाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिल कर मामले की जांच करने को कहा है।’’ उन्होंने कहा कि अब तक केरल से पूर्वोत्तर वासियों के दहशत के चलते वापस लौटने की खबरें नहीं हैं जबकि कुछ अन्य राज्यों में ऐसा हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 14:49