Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 12:46

बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में जल्द ही आठ कोच वाली ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए मेट्रो प्रबंधन ने नए कोच के ऑर्डर भी कर दिए हैं. गौरतलब है कि मेट्रो के जहांगीरपुरी-गुड़गांव और नोएडा-द्वारका रूट पर ही रोजाना 12 लाख यात्री सफर करते हैं. इस रुट पर दो मिनट चालीस सेकंड के अंतराल पर ट्रेनें चलाई जा रही है.
मेट्रो के बेड़े में छह कोच वाली 23 गाड़ियां पहले ही सेवा में शामिल है. पिछले हफ्ते सोमवार को ही मेट्रो में यात्रियों का आंकड़ा 18 लाख पार कर गया था. इसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
दिल्ली मेट्रो अपने वर्तमान कारिडोरों पर छह कोच वाली मेट्रो ट्रेनों को आठ कोच में बदलना चाहता है.
दिल्ली मेट्रो प्रमुख ई श्रीधरन ने कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी समस्या ट्रेनों में भारी भीड़ है जिसके लिये हमने कदम उठाते हुए कई और कोचों के लिये आर्डर दिया है. कोच मिल भी गये हैं. हम और कोचों का आर्डर दे रहे हैं तथा हम सभी ट्रेनों को चार से छह कोच करने जा रहे हैं.
First Published: Tuesday, August 9, 2011, 18:32