अब आठ कोच वाली मेट्रो - Zee News हिंदी

अब आठ कोच वाली मेट्रो



नई दिल्ली. भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने अगले साल से छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन के जगह आठ कोच वाली ट्रेन चलाने का फैसला किया है. मेट्रो के सफर में लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली मेट्रो  अगले साल  आठ कोच वाली ऐसी 68 मेट्रो रेलगाड़ियां लाने की घोषणा की है. यानी अब छह डिब्बों वाली ट्रेनों को आठ डिब्बों वाली ट्रेन में बदला जाएगा.

इसे  मेट्रो को सबसे व्यस्त रूट नोएडा-वैशाली और जहांगीरपुरी- गुड़गांव के भीड़ भाड़ वाले मार्ग पर चलाई जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इससे लोगों की बड़ी राहत मिलोगी.

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि आठ कोच वाली मेट्रो के आ जाने से मेट्रो की एक यात्रा में 2400 लोग सफर कर सकेंगे. अभी छह कोच वाली एक ट्रेन में 1800 लोग सफर करते हैं.

दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में अपने नेटवर्क पर लोगों को भारी भीड़ को कम करने के प्रयास में  मित्सुबिशि रोटेम और बम्बार्डियर कंपनी को 212 डिब्बों का आर्डर दिया है. बम्बार्डियर द्वारा इन डिब्बों को गुजरात के सावली में स्थित कारखाने में बनाया जाएगा और यह काम मई 2013 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.

First Published: Wednesday, September 7, 2011, 13:36

comments powered by Disqus