Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 10:59
नई दिल्ली : व्यस्ततम समय में एयरपोर्ट मेट्रो की सवारी करने वाले लोगों को सोमवार से भीड़भाड़ से थोड़ी राहत मिल सकती है। सोमवार से यह मेट्रो हर 12 मिनट के अंतराल में चलेगी।
दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस (डीएएमई) ने इस नई व्यवस्था की घोषणा करते हुए बताया कि सुबह आठ से 11 और शाम पांच से आठ बजे के बीच ट्रेन 12 मिनट के अंतराल पर चलेगी। बाकी के समय ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर ही चलेगी। इस लाइन को संचालित करने वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अध्यक्ष अनिल पी. गुप्ता ने बताया कि हमारे अंदरुनी शोध और हवाईअड्डा जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सुबह और शाम को व्यस्त समय में हमने ट्रेनों का अंतराल 12 मिनट कर दिया है।
गुप्ता ने बताया कि इस लाइन पर पहले से चार ट्रेनें संचालित हो रही हैं और अब एक और ट्रेन को यहां उतारा गया है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक इस लाइन की शुरूआत होने पर इस पर यात्रियों की संख्या लगभग 4,000 थी, जो अब बढ़कर 18,000 हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 16:29