अब गोवा विधानसभा के सत्र की कार्यवाही में कागज का नहीं होगा यूज

अब गोवा विधानसभा के सत्र की कार्यवाही में कागज का नहीं होगा यूज

पणजी : गोवा विधानसभा का आगामी सत्र इस बार हरित पहल के साथ शुरू होगा, जहां छह दिनों तक चलने वाली इसकी कार्यवाही काफी हद तक कागत रहित होगी। राज्य विधानसभा सचिव एन बी सुभेदर ने कहा, अगामी विधानसभा सत्र से कागज रहित कार्यवाही का परीक्षण शुरू किया जाएगा। यह सत्र पूरी तरह से कागज रहित नहीं होगा, लेकिन इसमें इसका परीक्षण जरूर शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सदस्यों को ई एसेंबली अवधारणा का प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जहां वे अपने प्रश्न ऑनलाइन भेजना और इंटरनेट प्रारूप में जवाब प्राप्त करना सीख सकेंगे।

सुभेदर ने कहा कि सदन के पटल पर कई कई विधयेक रखे जाते है और बड़ी संख्या में लिखित प्रश्न उठाए जाते हैं, ऐसे में विधानसभा को पूरी तरह से कागजरहित बनाने में समय लगेगा। गोवा विधानसभा का आगामी सत्र 9 से 17 अक्तूबर तक चलेगा।

इससे पहले भी गोवा विधानसभा ने कागज रहित अवधारणा का प्रयोग किया था, जब राज्यपाल बी वी वांचू ने इस वर्ष जनवरी में एचडी स्क्रीन पर अपना उद्घाटन भाषण पढ़ा था। विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने घोषणा की थी कि विधानसभा कार्यवाही को कागज रहित बनाने के महत्वपूर्ण कदम के तहत सभी विधायकों को आई-पैड दिए जाएंगे। सभी प्रश्न एवं उत्तर उसमें अपलोड किए जाएंगे और सदन में चर्चा के दौरान विधायक उनको संदर्भित कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 14:59

comments powered by Disqus