Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 09:28
नोएडा : नोएडा बोर्ड और ग्रेटर नोएडा बोर्ड ने मेट्रो का विस्तार नोएडा एक्सटेंशन तक करने और तथा सार्वजनिक निजी भागीदारी के अधार पर मेट्रो रेल को ग्रेटर नोएडा के अन्य हिस्सों तक ले जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी।
तीनों प्राधिकारियों के अध्यक्ष राकेश बहादुर ने कहा कि बोडरें ने सैद्धांतिक रूप से मेट्रो का विस्तार नोएडा से ग्रेटर नोएडा के नोएडा एक्सटेंशन क्षेत्र तक करने को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिये गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर अनुमानत: 1800 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नोएडा अथॉरिटी 600 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा जबकि बाकी का भुगतान गेट्रर नोएडा अथॉरिटी करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 09:28