Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 09:29
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोहैदराबाद : एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के भड़काऊ भाषण के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने भी जवाबी भड़काऊ भाषण दिया है। प्रवीण तोगड़िया ने एक यू-ट्यूब वीडियो में वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया मजलिस-ए-एत्तेहादुल के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को कुत्ता कहा है। हालांकि उन्होंने अपने भाषण में ओवैसी का कहीं भी नाम नहीं लिया है। इस संबंध में प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस उस वीडियो की जांच कर रही है जिसके आधार पर शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस अभी न्याय अधिकार को लेकर भी पशोपेश में है क्योंकि भाषण महाराष्ट्र-आंध्रप्रदेश की सीमा पर दिया गया।
ओवैसी ने हैदराबाद के पास निर्मल में पिछले साल भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में उनके खिलाफ कई केस चल रहे हैं। इसके बाद तोगड़िया अपने भाषण में ओवैसी को जवाब देते दिख रहे हैं। यह भाषण उन्होंने निर्मल से 80 किलोमीटर दूर भोकर में दिया था। वीडियो में तोगड़िया कह रहे हैं, `मु्स्लिम वोट बैंक के आधार पर देश में लूट मची है। इसी वजह से हैदराबाद का एक कुत्ता अपने आप को शेर समझने लगा है। उसने कहा, पुलिस हटा लो, मैंने कहा 20 साल में जब-जब पुलिस हटी है, तब-तब देश का इतिहास देख ले। अगर तुझे पता नहीं है, तो आईने में इतिहास दिखा दूं।`
इस बीच सोमवार को ओवैसी के खिलाफ ऐसा ही एक और मामला दर्ज किया गया। शहर के एक पार्षद राजा सिंह की शिकायत पर एक स्थानीय कोर्ट ने जनवरी में मंगलहाट पुलिस को अकबरूद्दीन के भाषण की जांच करने को कहा है। अकबरूद्दीन ने यह भाषण महाराष्ट्र के नांदेड़ में 2012 में दिया था। इसमें उन्होंने एक समुदाय को निशाना बनाया था। पुलिस को इस मामले में 11 फरवरी तक जांच रिपोर्ट पेश करनी है।
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 09:29