...अब फेसबुक पर राज ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करने वाला लड़का हिरासत में,raj thakre,facebook

...अब फेसबुक पर राज ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करने वाला लड़का हिरासत में

...अब फेसबुक पर राज ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करने वाला लड़का हिरासत मेंमुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ कथित ‘अभद्र’ टिप्पणी करने वाले एक लड़के को आज पड़ोसी ठाणे जिले के पालघर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पालघर थाने के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, हमें एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिली जिसने फेसबुक पर राज ठाकरे के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं क्योंकि हम कुछ दिनों पहले की गई गलती को दोहराना नहीं चाहते हैं। उन्होंने बताया कि लड़के पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है और पुलिस ने कानूनी सलाह मांगा है।

इस बीच, एमएनएस के ठाणे ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष कुंदन शंखे ने दावा किया कि लड़के ने राज ठाकरे और महिलाओं समेत महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ ‘अभद्र’ टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ठाणे ग्रामीण जिला के छात्र शाखा अध्यक्ष भविश ने पुलिस को इसकी शिकायत की और मामले की जांच करने को कहा। पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लड़के की पहचान सुनील विश्वकर्मा (19) के तौर पर की गई है । सुनील के भाई रामजी विश्वकर्मा ने बताया, मेरा भाई निर्दोष है। उसने मुझे बताया कि उसका एकांउट शायद हैक हुआ हो और उसमें आपत्तिजनक कमेंट डाल दिए गए हों। रामजी ने कहा कि जब मनसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुनील का रूख किया और आरोप लगाया कि उसके फेसबुक एकाउंट में राज ठाकरे के खिलाफ कमेंट हैं तो उसने सहयोग किया और उनके साथ थाने गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 22:19

comments powered by Disqus