अब राहुल गांधी की सभा में फेंका जूता - Zee News हिंदी

अब राहुल गांधी की सभा में फेंका जूता



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक चुनावी रैली के दौरान सोमवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की सभा में भी जूता फेंका गया। गौर हो कि दो दिन पहले देहरादून में ही टीम अन्ना के मंच पर भी जूता फेंका गया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सोमवार को विकासनगर में जनसभा के दौरान एक युवक द्वारा जूता फेंके जाने से थोडी देर के लिए अफरा तफरी मच गई। हालांकि, राहुल की जनसभा में कोई व्यवधान नहीं हुआ।

 

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी जब सभा मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवक ने उन पर जूता फेंकने की कोशिश की। हालांकि फेंका गया जूता मंच तक नहीं पहुंच सका। जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है। इससे पहले, जूता फेंकने वाले युवक की भीड़ ने पिटाई भी की। मंच से राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि आरोपी युवक को मत मारो, उसे छोड़ दो।

 

राहुल गांधी ने जूता फेंकने वाले युवक को न मारने की अपील की। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण पूरा किया और लोगों से भी मिले। उन्होंने इस घटना को भाजपा की हरकत बताते हुए कहा कि वे ऐसी घटनाओं से नहीं डरते हैं। राहुल ने कहा कि लोग सोचते हैं कि जूता-चप्पल मार देने से राहुल गांधी भाग जाएगा लेकिन राहुल भागने वाला नहीं है। आरोपी युवक का नाम कुलदीप बताया जाता है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने राहुल गांधी पर जूता फेंकने की कोशिश क्यों की।  गौर हो कि इससे पहले उत्‍तर प्रदेश में भी बाबा रामदेव के समर्थकों ने राहुल गांधी के काले झंडे दिखाए थे।

 

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीएन गोस्वामी ने यहां बताया कि कुलदीप नाम के युवक ने राहुल की जनसभा में जैसे ही जूता उछाला, पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। जूता मंच से करीब 10 मीटर दूर गिरा था। उन्होंने बताया कि पुलिस कुलदीप से पूछताछ कर रही है।

 

हालांकि, इस घटना अविचलित राहुल गांधी ने उत्तराखंड में भाजपा शासन का अपना निशाना बनाते हुए कहा कि एक ओर जहां कांग्रेस आम जनता का ख्याल रखते हुए अपनी नीतियों को बनाती है। वहीं भाजपा के नेता टीवी देखकर अपने नारे तय करते हैं।

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 10:25

comments powered by Disqus