अबू सलेम पर टाडा अदालत में चलेगा मुकदमा

अबू सलेम पर टाडा अदालत में चलेगा मुकदमा

मुंबई : भारत में अबू सलेम के प्रत्यर्पण को मान्य करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के दो दिन बाद मुंबई की एक विशेष टाडा अदालत ने अभियोजन पक्ष एवं बचाव पक्ष के वकीलों से कहा कि साल 1993 के सीरियल बम धमाकों के मामले में गैंग्स्टर के खिलाफ मुकदमे में आगे की कार्रवाई की जाए।

विशेष अदालत के न्यायाधीश जीए सनाप ने बुधवार को सलेम को समन जारी किया था और उसी के मुताबिक आज उसे अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष के वकीलों से कहा कि मुकदमे की सुनवाई की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाए क्योंकि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सलेम पर मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हो गया है। मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 10:22

comments powered by Disqus