Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 11:10
गुवाहाटी : उल्फा के वार्ता विरोधी गुट ने अरविंद राजखोवा को हटाकर अभिजीत बर्मन को प्रतिबंधित संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राजखोवा सरकार के साथ शांति वार्ता कर रहे हैं। संगठन के ‘मोबाइल ऑफिस’ ने सर्वसम्मति एक प्रस्ताव पारित कर राजखोवा के स्थान पर अभिजीत को उल्फा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
उल्फा के वार्ता विरोधी गुट के सूचना एवं प्रचार सचिव अरुणोदय दोहोतिया ने एक ईमेल में कहा है कि यह नियुक्ति 16 सदस्यीय केंद्रीय समिति के पुनर्गठन के तहत की गई है। ईमेल के अनुसार, परेश बरुआ ने खुद को राजनीतिक और शस्त्र अधिकार दिए हैं और वह उपाध्यक्ष बने हैं। उनका पूर्व का ‘कमांडर इन चीफ’ का दर्जा बरकरार है।
बरुआ ने घोषणा की थी कि समिति का पुनर्गठन किया जाएगा क्योंकि पूर्व में कई शीर्ष नेता गिरफ्तार किए गए और जमानत मिलने के बाद वह सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं जो कि संगठन के संविधान के खिलाफ है।
बरुआ वार्ता विरोधी गुट की अगुवाई कर रहे हैं और अभी भी उनका पता कोई नहीं लगा पाया है।
बरुआ का कहना है कि अरविंद राजखोवा की अगुवाई वाले वार्ता समर्थक समूह को नई समिति गठित करने का अधिकार नहीं है। नई केंद्रीय समिति के सदस्यों में सहायक महासचिव और वित्त मामलों के प्रभारी सचिव जिबोन मोरान तथा दो प्रभारी उप कमांडरों दृष्टि राजखोवा और बिजॅय दास सहित अन्य लोग हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 16:40