अभी पार्किंग की बढ़ी हुई दरें लागू नहीं करेगी NDMC

अभी पार्किंग की बढ़ी हुई दरें लागू नहीं करेगी NDMC

अभी पार्किंग की बढ़ी हुई दरें लागू नहीं करेगी NDMCनई दिल्ली : राजधानी में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक अगस्त से पार्किंग की बढ़ी हुई दरें लागू नहीं करने का फैसला किया है। परिषद ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि संशोधित दरों के साथ पार्किंग स्थलों के संचालन के लिए निविदा प्रक्रिया में किसी निजी संस्था ने भाग नहीं लिया।

दावेदारी पेश करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई थी और एनडीएमसी अधिकारियों ने कहा कि निजी संचालकों द्वारा निविदा प्रक्रिया में रूचि नहीं लेने का एक कारण पार्किंग स्थलों की बढ़ी हुई दरें हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने अब वर्तमान पार्किंग दरें ही जारी रखने का फैसला किया है क्योंकि निविदा आमंत्रित करने और ठेकेदार तय करने की पूरी प्रक्रिया में समय लगेगा।

एनडीएमसी ने कनाट प्लेस की विभिन्न सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने और निजी वाहनों के प्रयोग को हतोत्साहित करने के उददेश्य से पार्किंग दरों में काफी बढोत्तरी की थी।

संशोधित दरों के अनुसार, एनडीएमसी क्षेत्र में चार पहिया वाहन की पार्किंग पर पहले एक घंटे में 20 रुपये लगेंगे और इसके बाद अधिकतम 100 रूपये तक 20 रूपये प्रति घंटा की बढोत्तरी होगी। शुरूआती दो घंटों में फिलहाल 10 रूपये लगते हैं और इसके बाद 10 रूपये प्रति घंटा की बढोत्तरी होती है।

पार्किंग की नई दरें एक अगस्त से लागू होनी थी। एनडीएमसी प्रवक्ता एके मिश्र ने कहा कि हमारा फिलहाल पहला काम ठेकेदारों द्वारा निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लेने के कारणों को जानना है। तब तक पुराने ठेकेदार अपने अनुबंध जारी रखेंगे और वे वर्तमान दरों से पार्किंग किराया लेते रहेंगे।

पार्किंग क्षेत्रों के ठेकेदारों का लाइसेंस मई में खत्म हो गया था। एक अधिकारी ने कहा कि इस बात की भी संभावना है कि प्रत्येक पार्किंग स्थल के लिए आरक्षित राशि लागू करने के एनडीएमसी के फैसले के खिलाफ ठेकेदारों ने मिलकर कोई दावेदारी पेश नहीं की हो। उधर, जब ठेकेदारों से बात की गई तो उन्होंने एनडीएमसी द्वारा लाई गई निविदा से जुड़ी समस्याएं बताई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 13:48

comments powered by Disqus