Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 17:47

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम के तहत राज्यसभा सांसद अमर सिंह, उनकी पत्नी पंकजा तथा अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ कथित धोखाधड़ी तथा गबन के मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस ने कानपुर जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में कल दाखिल अपनी अंतिम रिपोर्ट में कहा है कि मामले के आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। शिवकांत त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने 15 अक्तूबर 2009 को अमर सिंह पर पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश विकास परिषद के अध्यक्ष पद का दुरुपयोग करने तथा 500 करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप लगाते हुए बाबूपुरवा थाने में धनशोधन कानून तथा भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
शिकायत में कहा गया था कि अमर सिंह तथा उनके सहयोगियों ने 55 फर्जी कम्पनियां बनाकर बड़े पैमाने पर काले धन को सफेद किया और बाद में उन कम्पनियों का परस्पर विलय कर दिया। तहरीर में सिंह की पत्नी पंकजा तथा अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी आरोपियों के तौर पर शामिल किया गया था।
शुरुआत में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले को यह कहते हुए कोलकाता पुलिस के पास भेज दिया था कि तहरीर में जिन कम्पनियों का जिक्र किया गया है उनमें से ज्यादातर की स्थापना कोलकाता में होना बताया गया है। हालांकि कोलकाता पुलिस ने यह कहते हुए मामले को हाथ में लेने से इनकार कर दिया था कि आरोपों में जिन बातों का जिक्र किया गया है वे उत्तर प्रदेश से ही जुड़ी हैं। इसके बाद कानपुर के बाबूपुरवा थाने से ही मामले की तफ्तीश करने को कहा गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 17:47