Last Updated: Friday, February 3, 2012, 03:24
वाराणसी: लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर प्रहार करते हुए कहा है कि दोनों की राजनीति उलट पुलट की रोटी की तरह हो गयी है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इन दोनों में कोई जीते एक तबके की हार निश्चित होनी है और वह है आम जनता।
अलग पूर्वांचल राज्य के गठन हेतु कमोबेश अकेले संघर्ष कर रहे अमर ने आज रात नदेसर स्थित तारांकित होटल में संवाददाताओं से कहा कि मायावती और मुलायम की काट राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस दे सकती है और उसे कोई ठोस विकल्प देना चाहिए।
पोंटी चड्ढा का नाम लिये बिना अमर ने कहा कि मायावती के करीबी जिस बड़े शराब कारोबारी के यहां आयकर का छापा पड़ा उसे पहला व्यावसायिक ब्रेक मुलायम सिंह ने ही दिया था । चड्ढा को छोटी मछली करार देते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई की अपराध शाखा यदि शराब व चीनी व्यवसाय में लगे बड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसे तो काफी राज खुल सकते हैं।
उन्होंने बड़े औद्योगिक घराने जेपी ग्रुप के साथ भी नाम जोड़ते हुए मुलायम व माया पर ढेरों आरोप लगाये । उन्होंने कहा कि यदि आरटीआई का सहारा लिया जाय तो काफी कुछ खुलासा हो सकता है ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 08:54