Last Updated: Wednesday, September 14, 2011, 11:02
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को एम्स के वीआईपी वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यह वार्ड सांसदों के लिए है. कैश फॉर वोट कांड में न्यायिक हिरासत में भेज गए अमर सिंह को अचानक सोमवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था. बुधवार को एम्स ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में पेश की. उनकी जमानत अर्जी पर गुरुवार को फैसला आने की उम्मीद है.
बीमारी की दलील के बावजूद अमर सिंह को मंगलवार को जमानत नहीं मिल सकी थी. स्थानीय तीस हजारी अदालत में उनकी जमानत याचिका पर फैसला 15 सितंबर तक टाल दिया गया था. अदालत ने यह भी पूछा था कि अमर सिंह को अचानक एम्स भेजने की जरूरत क्यों पड़ गई थी. अदालत ने 14 सितंबर तक एम्स से अमर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा था. अमर सिंह के शरीर में क्रेटिनीन की मात्रा बढ़ी बताई जाती है. इसके चलते उन्हें किडनी में परेशानी बताई जा रही है.
First Published: Wednesday, September 14, 2011, 16:32