Last Updated: Monday, July 9, 2012, 11:40
जम्मू : कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को 4,025 श्रद्धालुओं का एक और जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिये रवाना हो गया। श्रद्धालुओं में 2,761 पुरूष, 999 महिलाएं, 65 बच्चे और 200 साधु आज सुबह साढ़े पांच बजे 130 वाहनों के एक काफिले में भगवती चरण कैम्प से रवाना हो गए।
आज के जत्थे के साथ ही पवित्र गुफा के लिये जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 49,000 हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 11:40