Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 18:48

श्रीनगर: अमरनाथ गुफा की राह में दो और श्रद्धालुओं की मौत के साथ ही इस वाषिर्क यात्रा के प्रांरभ होने से लेकर अबतक 24 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गयी है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप एक शिविर में एक व्यक्ति का शव मिला। उसे शिनाख्त के लिए मेडिकल कैंप में रखा गया है।
कल शाम पहलगाम मार्ग पर एक अन्य श्रद्धालु यशपाल बीमार पड़ गया और उसे शेषनाग मेडिकल कैंप ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सालाना अमरनाथ यात्रा 25 जून को गंदरबल जिले के बालटाल तथा अनंतनाग जिले के पहलगाम मार्गों से शुरू हुई थी।
अबतक 1.70 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 18:48