अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण शुरू

अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण शुरू

जम्मू : इस साल 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिये 400 से भी अधिक बैंक शाखाओं के जरिये श्रद्धालुओं का पंजीकरण सोमवार को शुरू हुआ।

यात्रा के दोनों मार्गों (बालटाल और चंदनवारी) के लिये पंजीकरण प्रक्रिया देश भर में जम्मू एंड कश्मीर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की 442 शाखाओं के जरिये शुरू हुयी।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एवं श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने कहा कि वैध पंजीकरण वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान दुर्घटना से होने वाली मौत के एवज में एक-एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 00:00

comments powered by Disqus