अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 28 जून से

अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 28 जून से

अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 28 जून सेज़ी न्यूज़ ब्यूरो
जम्मू : आगामी 28 जून से शुरू हो रही श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 18 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। रजिस्ट्रेशन जम्मू-कश्मीर बैंक के अलावा येस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी की 422 शाखाओं पर होगा। यह फैसला श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया।

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन चौधरी ने बताया कि इस वर्ष बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्गों से एक साथ 28 जून को यात्रा शुरू होगी। यात्रियों को पंजीकरण के समय स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। राज्यों में केवल अधिकृत डॉक्टरों द्वारा जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे।

First Published: Thursday, February 21, 2013, 21:09

comments powered by Disqus