अमरनाथ यात्रा के दौरान 11 लोगों की मौत

अमरनाथ यात्रा के दौरान 11 लोगों की मौत

अमरनाथ यात्रा के दौरान 11 लोगों की मौतजम्मू: दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए चल रही तीर्थयात्रा के दौरान 10 तीर्थयात्रियों समेत 11 लोगों की चिकित्सा संबंधी कारणों से मौत हो गयी।

कश्मीर घाटी में यात्रा की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस साल यात्रा के दौरान चिकित्सकीय कारणों से 10 अमरनाथ यात्रियों और एक सेवादार की मौत हो गयी।’’ कल तक 3.12 लाख तीर्थयात्री अमरनाथ में पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। 55 दिवसीय यात्रा 28 जून को शुरू हुई और 21 अगस्त को रक्षा बंधन तक चलेगी।

पिछले साल 6,21,145 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की थी और इस दौरान 93 लोगों की स्वास्थ्य कारणों से मृत्यु हो गयी। इसके अलावा 42 तीर्थयात्री सड़क दुर्घटनाओं और अन्य कारणों से जान गंवा बैठे। साल 2011 में 6,35,611 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ दर्शन किये थे और इस दौरान 106 यात्रियों की मौत हो गयी।

हालांकि इस साल मेडिकल संबंधी कारणों से मृतक संख्या कम रहने की संभावना है क्योंकि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 13 साल से कम तथा 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और छह सप्ताह या उससे अधिक अवधि की गर्भवती महिलाओं के यात्रा में शामिल होने पर रोक लगाई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 15:08

comments powered by Disqus