Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 14:52
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की आगामी यात्रा के लिए ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनके चौधरी ने बताया कि कल शाम तक पंजीकृत श्रद्धालुओं की संख्या 2.55 लाख है। आनलाइन और जम्मू कश्मीर बैंक की 47 शाखाओं में पंजीकरण का कोटा समाप्त हो चुका है।
चौधरी कल राज्यपाल एवं एसएएसबी अध्यक्ष एन एन वोहरा की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में जानकारी दे रहे थे। बैठक 25 जून से शुरू होने वाली वाषिर्क धार्मिक यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई थी।
एसएएसबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड ने उन बैंकों के जरिये पंजीकरण के लिए अतिरिक्त कोटा जारी करने का निर्णय किया है जिनके पूर्व आवंटित कोटे पहले ही समाप्त हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 14:52