अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू - Zee News हिंदी

अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू


जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर पर्यटन विभाग ने इस साल की अमरनाथ तीर्थयात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले साल कश्मीर घाटी में 50 लाख तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा की यात्रा की थी, जो एक रिकॉर्ड है। पर्यटन मंत्री नवांग रिगजिन जोरा ने तीर्थयात्रियों की आवाजाही के प्रभावी नियमन व सही ढंग से पंजीकरण के लिए चटवारी व डोमल में अभेद्य दरवाजे बनाने, रांगामोर-बालताल-डोमल सड़क के उन्नतिकरण, पवित्र गुफा को जाने वाले बालताल मार्ग को आधुनिक बनाने व चंदनवाड़ी मार्ग को चौड़ा करने के लिए अनुशंसाएं दी हैं।

 

जोरा ने लखनपुर (जम्मू एवं कश्मीर का प्रवेश द्वार) से सोनमार्ग और पहलगाम (दो मार्गों से अमरनाथ जाने के दो आधार शिविर) तक राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते में पारगमन शिविर बनाने का आदेश दिया है। पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्रा के मार्गो में विभिन्न स्थानों पर शिविर बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही यात्रा के दौरान बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने व जल आपूर्ति बेहतर करने की बात भी कही गई है। इस साल की अमरनाथ तीर्थयात्रा 25 जून से शुरू होगी जो दो अगस्त तक जारी रहेगी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 18:29

comments powered by Disqus