अमरनाथ यात्रा : मरने वालों की संख्या 47 हुई

अमरनाथ यात्रा : मरने वालों की संख्या 47 हुई

श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा के दौरान पांच और श्रद्धालुओं की मौत हो गई जिससे इस वर्ष यात्रा में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है जबकि गुफा मंदिर का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आज तीन लाख से ज्यादा हो गई ।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के रहने वाले पवन कुमार (32) की बालटाल मार्ग पर बरारीमार्ग में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

महाराष्ट्र की रहने वाली 40 वर्षीय रूक्मिणी की पहलगाम मार्ग पर पंजतरणी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई ।

अधिकारियों ने कहा कि मुंबई के रहने वाले नारायण अप्पाजी (42) की मौत गुफा के बाहर दिल का दौरा पड़ने से हो गई । उन्होंने कहा कि गुजरात के 60 वर्षीय दिलीप सिंह की बरारीमार्ग में मौत हो गई ।

उन्होंने कहा कि पहलगाम मार्ग पर मरे एक व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास जारी है । इस वर्ष अमरनाथ यात्रा शुरू होने से मरने वालों की संख्या अब तक 47 हो गई है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 20:28

comments powered by Disqus