Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 15:17

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को इस तरह की खबरों का खंडन किया कि 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं। उमर ने सेना और खुफिया एजेंसियों के हवाले से समाचार-पत्रों में इस संबंध में छपी खबरों का खंडन किया। उमर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि बुधवार को यूनिफाइड हेडक्वार्ट्स में हुई सुरक्षाकर्मियों तथा खुफिया एजेंसियों की बैठक में मैंने सवाल किया कि इस साल अमरनाथ यात्रा को लेकर खतरा पिछले साल की तुलना में अधिक है, तो स्पष्ट जवाब मिला, नहीं।
उन्होंने इस तरह की खबरों के लिए स्थानीय मीडिया की आलोचना की। उन्होंने लिखा कि यात्रा के दौरान हम सभी तरह की सावधानी बरतेंगे। स्थानीय मीडिया में यात्रा को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने को लेकर दी जा रही खबरें अतिश्योक्तिपूर्ण हैं। अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 21 अगस्त को रक्षाबंधन पर खत्म होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 15:17