अमरनाथ यात्रियों के लिए शिविरों पर ही पंजीकरण

अमरनाथ यात्रियों के लिए शिविरों पर ही पंजीकरण

श्रीनगर : पर्यटक के रूप में अमरनाथ यात्रा के विभिन्न आधार शिविरों पर भारी संख्या में गैर पंजीकृत श्रद्धालुओं के पहुंच जाने पर श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड (एसएएसबी) को उनके लिए मौके पर छह पंजीकरण काउंटर खोलने पड़े हैं।

सूत्रों ने बताया कि 3880 मीटर उंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा की शुरूआत की पूर्व संध्या पर पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों पर बड़ी संख्या में गैरपंजीकृत श्रद्धालुओं के पहुंच जाने पर एसएएसबी ने छह पंजीकरण काउंटर खोले।

सूत्रों ने कहा, सैकड़ों गैर पंजीकृत यात्री अमरनाफ गुफा के मार्ग में पुलिस और सीआरपीएफ के सुरक्षा बैरीकेड का उल्लंघन कर अंदर घुस गए और इतने अधिक लोगों को रोकने से कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होती। उन्होंने कहा कि कश्मीर में चार काउंटर ननवान, चंदनवाड़ी, बालटाल में और पर्यटक स्वागत केंद्र श्रीनगर तथा जम्मू में दो काउंटर खोले गए हैं।

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन के चौधरी ने ऐसे केंद्र खोले जाने की पुष्टि की है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि किसी भी गैर पंजीकृत श्रद्धालु को यात्रा पर जाने देने का सवाल नहीं पैदा होता। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 1, 2012, 19:22

comments powered by Disqus