Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 20:52

जम्मू: इस साल अमरनाथ गुफा के दर्शन करने वाले लोगों की संख्या दो लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। यात्रा से जुड़े अधिकारियों ने आज बताया कि कल रात तक दो लाख 10 हजार 524 लोगों ने गुफा में मौजूद शिवलिंग के दर्शन किए।
इनके अलावा 21 हजार से भी अधिक लोग अभी बालटाल और पहलगाम मार्गों के जरिए गुफा की ओर बढ़ रहे हैं।
गौरतलब है कि यह यात्रा दो अगस्त को खत्म होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 20:52