Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 14:38
ज़ी न्यूज ब्यूरोचंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को जोर का झटका देते हुए उनके भाई मालविंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया है। पूर्व सांसद अमरजीत कौर के साथ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की उपस्थिति में मालविंदर अकाली दल में शामिल हुए।
इस मौके पर मालविंदर सिंह ने अपने भतीजे रणइंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। पटियाला से चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि वे कैप्टन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। समाना से चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि यदि पार्टी आदेश करती है तब वे चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी और वह साथ पढ़ते थे। सोनिया गांधी को वह शादी के बाद ही मिले थे और सोनिया को वह आज भी अपना दोस्त मानते हैं।
First Published: Saturday, January 7, 2012, 23:18