अमरिंदर ने पटियाला से भरा पर्चा - Zee News हिंदी

अमरिंदर ने पटियाला से भरा पर्चा



पटियाला : पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पटियाला विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य में 30 जनवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

नामांकन भरते वक्त अमरिंदर के साथ उनकी पत्नी, विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर, पुत्र रानिंदर सिंह, पुत्री जय इंदर कौर और बहु रिशमा कौर मौजूद थीं।

 

वह स्थानीय मिनी सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन दस्तावेज पटियाला के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट अनिल गर्ग को सौंपा।

 

बाद में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए अमरिंदर ने कहा कि कांग्रेस पंजाब में सरकार बनाने को लेकर निश्चिंत है क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं।

 

उन्होंने कहा कि लोग अकालियों से बहुत परेशान हैं और उनके (अकालियों) जाने का इंतजार कर रहे हैं।
कैप्टन सिंह ने यह भी कहा कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद पार्टी में ज्यादा मतभेद नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि शुरू में कुछ प्रतिक्रियाएं हुई थीं लेकिन अब एक या दो लोगों को छोड़ कर बाकि सभी चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हो गए हैं।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 20:07

comments powered by Disqus