Last Updated: Monday, September 10, 2012, 23:53
दांता : एक स्थानीय अदालत ने 2006 के तुलसी प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व मंत्री अमित शाह सहित 20 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दर्ज करने की अनुमति सीबीआई को दे दी।
प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में कथित तौर पर आपराधिक साजिश करने और सबूतों को मिटाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के करीब सहयोगी अमित शाह का नाम सीबीआई द्वारा मंगलवार को दाखिल किए आरोप पत्र में शामिल 20 आरोपियों में से एक है।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी गीता आहीर ने अपने फैसले में सोमवार को कहा, आरोप पत्र का अंतिम तौर पर दर्ज होना आरोपियों द्वारा इसकी न्याय सीमा और योग्यता पर सवाल उठाने वाले आवेदन के नतीजे पर निर्भर करेगा।
अदालत ने कहा, अगर अदालत को लगेगा कि उसकी न्याय सीमा में हैं तो आगे की कार्यवाही होगी और अदालत को लगता है कि यह उसकी न्याय सीमा से बाहर है तो सीबीआई को आरोप पत्र वापस लेने को कहा जाएगा।
मामले में आरोपी और आईपीएस अधिकारी राजकुमार पंडियान ने अपने वकील मितेश अमीन के माध्यम से दांता में आरोप पत्र दाखिल करने का विरोध किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 23:21