अमृतसर छोड़ने की जगह मर जाना पसंद करूंगा: सिद्धू

अमृतसर छोड़ने की जगह मर जाना पसंद करूंगा: सिद्धू

अमृतसर छोड़ने की जगह मर जाना पसंद करूंगा: सिद्धू अमृतसर : अटकलों को विराम लगाते हुए पूर्व क्रिकेटर एवं अमृतसर से भाजपा के मौजूदा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा कि वह इस शहर को कभी नहीं छोड़ कर जाएंगे और अगला लोकसभा चुनाव यहीं से लड़ेंगे।

दरअसल, मीडिया में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के स्टार प्रचारक सिद्धू दिल्ली (पश्चिम) सीट से चुनाव लड़ सकते हैं जहां सिखों की अच्छी खासी आबादी है।

सिद्धू ने कहा, ‘मैं कहीं नहीं जाऊंगा। यदि मैं चुनाव लडूंगा तो सिर्फ गुरु नगरी (स्वर्ण मंदिर के शहर) से। अमृतसर के बजाय किसी और संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने से अच्छा मैं मर जाना पसंद करूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘अमृतसर के लोगों के प्रति मेरी प्रतिबद्धताएं हैं, मैं यहां गुरु नगरी की सेवा करने के लिए हूं और मेरा लक्ष्य कभी भी पैसा बनाना नहीं रहा है। मैं पैसे कमाने के लिए टीवी कार्यक्रम में काम करने के दौरान अमृतसर से कुछ महीनों के लिए दूर रहा था।’

सिद्धू ने आरोप लगाया कि सत्ता के गलियारे में ऐसे हैं जो उन्हें अमृतसर में नहीं देखना चाहते। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘सत्ता के गलियारे में कुछ लोग हैं जो चाहते हैं कि सिद्धू को यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए क्यांकि वह मंत्री बन सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा क्योंकि राजनीति मेरा जुनून है न कि पेशा। मैं चुनाव लड़े बगैर लोगों की सेवा कर सकता हूं और मैं ऐसा करूंगा।’ सिद्धू ने कहा, ‘मैंने कभी पार्टी से टिकट नहीं मांगी, पार्टी ने ही अमृतसर से चुनाव लड़ाने के लिए मुझे चुना और यहां से मैं लगातार तीन बार जीता। सत्ता के गलियारे से या कोई और व्यक्ति मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकता। मैं हमेशा से अपने लोगों और ईश्वर के प्रति जवाबदेह हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 21:00

comments powered by Disqus