Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 09:40
चंडीगढ़ : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अमृतसर और लाहौर में वाणिज्य दूतावास खोलने के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से हस्तक्षेप की मांग की।
बादल ने गृह मंत्री को भेजे एक पत्र में लिखा कि अमृतसर में पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास और लाहौर में भारतीय उच्चायोग खुलने से वीजा के लिए दिल्ली या इस्लामाबाद जाने की जरुरत से बचा जा सकेगा।
बादल ने समस्या गिनाते हुए कहा कि पाकिस्तान जाने की इच्छा रखने वाले भारतीय नागरिकों के वीजा जारी होने में करीब दो महीने का समय लग जाता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 09:40