अमेठी और रायबरेली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल

अमेठी और रायबरेली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल

अमेठी और रायबरेली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहालज़ी न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : अमेठी और रायबरेली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई है। शुक्रवार को अखिलेश सरकार ने यह निर्णय लिया था कि अब इन शहरों को 24 घंटे बिजली नहीं मिलेगी और बिजली आपूर्ति में कटौती होगी, लेकिन दिल्ली में हुई तीखी प्रतिक्रिया के बाद अखिलेश सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा और 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल करनी पड़ी।

उत्तर प्रदेश विद्युत निगम (यूपीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक ए़ पी़ मिश्रा ने गुरुवार को पत्रकारों से इस बात की पुष्टि की थी कि बिजली संकट बढ़ने की वजह से दोनों वीआईपी क्षेत्र बिजली कटौती से प्रभावित रहे। उनके मुताबिक, यह नियमित तौर पर किए जाने वाले बिजली प्रबंधन का हिस्सा था। उन्होंने कहा, 'इन दोनों जिलों के लिए कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए थे। बिजली संकट जैसी समस्या मुख्यमंत्री की पत्नी डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज जैसे वाआईपी इलाके में भी उत्पन्न होती रही है।'

सिर्फ इन इलाकों में ही बिजली कटौती किए जाने के सवाल का जवाब देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, 'रायबरेली और अमेठी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।' गर्मी के दौरान 11,500 मेगावाट बिजली की मांग तथा विभिन्न स्रोतों से सिर्फ 8,000 मेगावाट की आपूर्ति हो पाने से राज्य को बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव से किए गए अनुरोध के बाद पिछले एक साल से अमेठी और रायबरेली शहर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी।

First Published: Saturday, April 13, 2013, 11:41

comments powered by Disqus