अमेठी में नए सीआरपीएफ केंद्र को मंजूरी

अमेठी में नए सीआरपीएफ केंद्र को मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लिए नया एवं आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।

रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) साल भर में चालू हो जाएगा। यहां ऐसे करीब 1000 नये रंगरूटों को प्रशिक्षण देने की क्षमता होगा जो देश के सबसे बड़े केंद्रीय सुरक्षा बल में कांस्टेबल के रूप में शामिल होते हैं। दो अन्य आरटीसी के लिए भी केंद्रीय गृहमंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। उनमें से एक महाराष्ट्र के लातूर में होगा जबकि दूसरा राजस्थान के जोधपुर में।

सीआरपीएफ की पहले से ही उत्तर प्रदेश के इस शहर (अमेठी) में उपस्थिति है। उसने वर्ष 2011 में ग्रूप सेंटर की स्थापना की थी जिसका उद्घाटन कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया। बल के चार आरटीसी हैं। ये मध्य प्रदेश के नीमच, तमिलनाडु में चेन्नई के अवदि, केरल के पेरिंगोमी और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 21:00

comments powered by Disqus