Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 11:58

मुम्बई: शिवसेना ने अमेरिका के बोस्टन हवाई अड्डे पर पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के साथ हुई बदसलूकी की निंदा करते हुए अमेरिका से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि आजम के साथ यह व्यवहार उनके नाम के आखिर में लगे सरनेम की वजह से हुआ या उनके भारतीय होने के कारण? शिवसेना के मुखपत्र `सामना` में लिखे संपादकीय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि आजम को वास्तव में हिरासत में लिया गया था और उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ, जैसे वह आतंकवादी हों।
उन्होंने लिखा कि इससे पहले देश के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडीज और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान तथा अन्य आम लोगों को भी अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा के नाम पर वहां की सुरक्षा एजेंसियों के हाथों अपमानित होना पड़ा।
उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि यदि ऐसा ही व्यवहार भारत दौरे पर आए अमेरिकी या यूरोपीय अधिकारियों के साथ किया गया तो क्या होगा? (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 11:58