Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 23:38

अहमदाबाद : निलंबित आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा के विस्फोटक पत्र के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने अमेरिका में मौजूद भारतीयों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करने सहित कई कार्यक्रमों की घोषणा की।
भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख मोदी ने ट्विटर पर अपने ब्लॉग के जरिये कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। मोदी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए आज ट्वीट किया, ‘कई मित्र इस महीने मेरी जनसभाओं के बारे में मुझसे पूछ रहे हैं। मैं अब तक तय कार्यक्रम साझा कर रहा हूं।’
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 23:38