अमेरिकी महिला हमला मामला: आरोपी गिरफ्तार

अमेरिकी महिला हमला मामला: आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : चलती ट्रेन के अंदर एक अमेरिका महिला पर कथित रूप से हमले और लूटपाट के आठ दिन बाद रेलवे पुलिस ने दक्षिण मुंबई में मस्जिद बंदर से नशीले पदार्थों के आदी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ सोमवार को इस मामले को सुलझाने का दावा किया।

गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस उपायुक्त बी शिरसठ से कहा कि नशीले पदार्थ के आदी आरोपी राजकुमार तिवारी (31) को खोजी अभियान के दौरान संदेह के आधार पर कल मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन के बाहर से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसने अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद उसे कल रात गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले तिवारी को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने कहा कि पीड़ित से लूटा गया मोबाइल फोन अभी जब्त नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि तिवारी ने 18 अगस्त को शाम में करीब पांच बजे बोरिवली जाने वाली एक लोकल ट्रेन की प्रथम श्रेणी महिला बोगी में यात्रा कर रही पीड़िता अमेरिकी नागरिक मिशेल मार्क्सक की नाक और गाल पर तब ब्लेड से हमला किया, जब उन्होंने अपना आईफोन देने से इंकार किया।

चर्नी रोड रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन धीमी हुयी आरोपी ट्रेन से कूद गया। पुलिस के मुताबिक बोगी में मार्क्सं अकेली थी। रविवार होने के कारण बोगी खाली थी। पीड़िता ने मरीन लाइंस स्टेशन पर ट्रेन के भीतर आरोपी को देखा।

अपने भाई और दो अन्य के साथ गोरेगांव में रहने वाली पीड़ित एक एनजीओ में काम करती है और एक साल से मुंबई में रह रही है। हमले के दिन वह प्रार्थना सभा में शामिल होने कोलाबा गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 23:55

comments powered by Disqus