अमेरिकी सांसदों, कारोबारियों ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकात-America opens its gates for ‘very dynamic’ Modi

अमेरिकी सांसदों, कारोबारियों ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकात

अमेरिकी सांसदों, कारोबारियों ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकातगांधीनगर : अमेरिकी सांसदों और कारोबारियों के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बंद कमरे में एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की।

अमेरिकी कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य एरान शॉक के नेतृत्व में 18 सदस्यीय दल अहमदाबाद में साबरमती गांधी आश्रम का दौरा करने के बाद गुरुवार पहर में यहां मोदी के आधिकारिक आवास पर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मोदी और राज्य के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बंद कमरे में एक घंटे से अधिक समय तक गुफ्तगू की।

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मोदी ने गुजरात में तेज और समावेशी पर्यावरण अनुकूल विकास प्रक्रिया की बात की। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने कहा कि कड़े परिश्रम से हम देश में प्रभाव डालने में कामयाब रहे हैं। शॉक ने बातचीत के दौरान संकेत दिया कि अमेरिकी जनता गुजरात के साथ मिलकर काम करना चाहती है और राज्य में निवेश का माहौल बनाने के तरीके से वे प्रभावित हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक शॉक ने कहा कि गुजरात के साथ मिलकर काम करने की अपार संभावनाएं हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी की लगातार चौथी जीत के बाद शॉक ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मोदी को बधाई देते हुए बयान दिया था।

मोदी को वर्ष 2002 के दंगों के बाद अमेरिका की ओर से वीजा देने से इनकार कर दिया गया। हालांकि यह पता नहीं चला है कि मुलाकात में वीजा के विषय पर कोई चर्चा हुई या नहीं।

प्रतिनिधिमंडल भाजपा के प्रवासी प्रकोष्ठ के ‘वैश्विक समुदाय तक पहुंच के कार्यक्रम’ के तहत ‘लोगों के बीच संपर्क और राजनय’ को बढ़ावा देने के लिए भारत के दौरे पर है। यह अमेरिका के नेशनल इंडियन-अमेरिकन पब्लिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट और भारत के दिल्ली स्टडी ग्रुप की संयुक्त पहल के तहत किया जा रहा है।

प्रतिनिधियों में कारोबारियों का नेतृत्व इलिनोइस में रहने वाले पंजाबी मूल के भारतवंशी व्यवसायी और भाजपा के प्रवासी भारतीय प्रकोष्ठ के सदस्य शलभ कुमार कर रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल को अपने संबोधन में मोदी ने मानवतावादी ताकतों के साथ आने और गरीबी तथा बेरोजगारी की चुनौतियों के साथ ही आतंकवाद से मुकाबला करने की जरूरत पर जोर दिया।

लोगों की व्यापक तौर पर बेहतरी को दिमाग में रखते हुए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की आवश्यकता बताते हुए मोदी ने महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों का भी उल्लेख किया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि महात्मा गांधी इस यात्रा में सबसे बड़ा प्रकाशपुंज रहे हैं और हैं और गुजरात गांधी की धरती होने के नाते इन सिद्धांतों का अनुसरण करता है। मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी दल ने यहां के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। अहमदाबाद के मेयर असित वोरा के साथ दोपहर के भोजन पर हुई मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने यहां बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) का भी अनुभव प्राप्त किया।

गुजरात में अपने दो दिवसीय दौरे में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल साणंद में टाटा नैनो के संयंत्र को भी देखने पर विचार कर रहा है।

गुजरात के साथ ही यह दल बेंगलूर, तिरुपति, नयी दिल्ली, आगरा, उदयपुर, जयपुर और अमृतसर की यात्रा भी करेगा। प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेगा। (एजेंसी)






First Published: Thursday, March 28, 2013, 18:03

comments powered by Disqus