अम्बेडकर पार्क का नाम बदले जाने से बसपा नाराज

अम्बेडकर पार्क का नाम बदले जाने से बसपा नाराज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर पार्क का नाम बदले जाने से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। इसके विरोध में वे पार्क के सामने धरना पर बैठ गए हैं। राज्य में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने अम्बेडकर पार्क का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क रखने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से नाराज होकर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और मायावती के करीबी नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी मंगलवार सुबह पार्क के सामने ही धरना पर बैठ गए। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा के नेता मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

बसपा ने सरकार में रहते हुए करोड़ों की भूमि धोखाधड़ी की है। इस तरफ से ध्यान भटकाने के लिए ही वे पार्क के नाम को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 13:25

comments powered by Disqus