Last Updated: Friday, August 9, 2013, 11:00
मुंबई : अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा एवं स्मृति-स्थल के निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार दुनिया भर से वास्तुविदों को आमंत्रित करेगी। सरकार 16 एकड़ में फैले एक टापू पर शिवाजी की प्रतिमा के निर्माण पर विचार कर रही है।
महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री और मुंबई के प्रभारी मंत्री जयंत पाटिल ने बताया, ‘हम डीजीआईपीआर की वेबसाइट के जरिए विज्ञापन प्रकाशित करेंगे और दुनिया भर के वास्तुविदों से अपील करेंगे कि वे आगे आएं और प्रतिमा के निर्माण में अपनी दिलचस्पी दिखाएं।’ मंत्री ने कहा कि विज्ञापन का मसौदा तैयार है और इसे एक पखवाड़े के भीतर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
वास्तुविदों से रूचि-पत्र हासिल करने के बाद राज्य सरकार उन्हें योजना और स्मृति-स्थल के डिजाइन के बारे में उनसे चर्चा करेगी। पाटिल ने बताया, ‘अभी राष्ट्रीय समुद्र-विज्ञान संस्थान स्थल का पर्यावरणीय सर्वेक्षण कर रहा है। सर्वेक्षण पूरा होने में अभी 9-10 महीने का वक्त लगेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 11:00