Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 11:10

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में सत्ता में आने का भरोसा जताया।
केजरीवाल ने कहा कि सर्वेक्षण में 47 प्रतिशत दिल्लवासियों ने ‘आप’ की सरकार बनने की इच्छा जताई है जबकि 33 प्रतिशत ने ही भाजपा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन में सिर्फ 27 प्रतिशत दिल्लीवासी हैं।
जहां तक मुख्यमंत्री पद की बात है 41 प्रतिशत लोगों ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को अपनी पसंद बताया वहीं सिर्फ 20 फीसदी लोगों ने ही शीला का समर्थन किया। यह सर्वेक्षण जाने माने चुनाव विश्लेषक एवं आप के सदस्य योगेन्द्र यादव की निगरानी में किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 09:49