Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 20:16
नई दिल्ली : गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस यहां की एक अदालत से आरोपी अरूणा चड्ढा की हिरासत हासिल करने में मंगलवार को एक बार फिर नाकाम रही। दिल्ली पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के बयानों के आधार पर जब्त हुए ताजा दस्तावेजों का सामना अरूणा से कराना चाहती थी। लेकिन अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीके जंगाला ने अरूणा को हिरासत में देने की पुलिस की अर्जी दो दिन में दूसरी बार खारिज कर दी।
दिल्ली पुलिस की ताजा अर्जी खारिज होने से एक दिन पूर्व मजिस्ट्रेट अदालत ने कल भी अरूणा का कांडा से आमना सामना कराने के लिए उसे हिरासत में देने से इंकार कर दिया था। पुलिस ने आज के आवेदन में कहा था कि उन्हें ताजा तथ्य और दस्तावेज पता चले हैं जिनका सामना वे अरूणा से कराना चाहते हैं। लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिली। अदालत ने इसके बाद अरूणा को 30 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत ने कल पुलिस की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वह आवेदन से संतुष्ट नहीं है और अरुणा को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 20:16