अरुणाचल के गांव में 60 हाथियों का कहर

अरुणाचल के गांव में 60 हाथियों का कहर

इटानगर : ईस्ट सियांग जिले के मेर गांव में 60 हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से फसल नष्ट कर कहर ढा रहा है। हाथियों के उत्पात के बारे में सूचना मिलने के बाद जिले का वन अमला सक्रिय हो गया है। डीएफओ बी. दारांग ने अधिकारियों से इस मामले का हल निकालने और ग्रामीणों की मदद करने को कहा है।

दारांग ने मेबो के रेंज वन अधिकारी को हाथियों के उत्पात की वजह से हुए नुकसान का आंकलन करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि हाथियों के खतरे से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। दारांग ने कहा कि मजदूरी देकर स्थानीय लोगों की मदद से हाथियों को खदेड़ा जाएगा और इसके लिए पटाखों का उपयोग भी किया जाएगा। इसी बीच, मेर अंचल समिति के सदस्य विनोद पेर्मे ने कहा कि और हाथी झुंड में शामिल हो गए हैं जिससे उत्पात मचाने वाले हाथियों की संख्या करीब 60 हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 18:43

comments powered by Disqus