Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 10:26
ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को पुल टूटने की घटना में लापता हुए लोगों में से दो को बचा लिया गया, हालांकि अभी भी कामेंग नदी में गिरे 12 लोगों की कोई जानकारी नहीं है।
तार के सहारे बने इस पुल के टूटने की घटना में कुल 49 लोग लापता हुए थे, जिनमें से अब तक 31 लोगों को बचाया जा चुका है।
पूर्वी कामेंग जिला के पुलिस अधीक्षक किमे आया ने बताया कि 12 लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की खोज में जुटे आईटीबीपी, सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल के अनुसार छह लोग डूब चुके हैं।
गौरतलब है कि यह पुल लोगों के अतिरिक्त भार के कारण टूट गया था। यह पुल एक बार में अधिकतम छह लोगों का भार सहने लायक था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 15:56