अरुणाचल प्रदेश के 25 साल पूरे - Zee News हिंदी

अरुणाचल प्रदेश के 25 साल पूरे

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को राज्य के पांच दिवसीय रजत जयंती समारोह की शुरुआत की।

 

उन्होंने रणनीतिक महत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इस राज्य के विकास में हर सहयोग का वादा किया। यहां इंदिरा गांधी पार्क में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए एंटनी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के सीमाई और आंतरिक क्षेत्रों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

 

अरुणाचल प्रदेश के परम्परागत परिधान पहने एंटनी ने कहा कि इसके बेहद संवेदनशील स्थान पर होने के कारण यहां पहुंच तथा आधारभूत संरचना का विकास केंद्र सरकार की शीर्ष वरीयताओं में है।

 

इस अवसर पर रंगारंग लोकनृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति की गई। वायु सेना के विमान सुखोई-30 के जरिये एयरशो भी दिखाया गया। सेना की टोनाडरे टीम ने भी कई स्टंट दिखाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 20:23

comments powered by Disqus